बगहा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में प्रखंड बगहा दो के बीडीओ ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की बाबत जानकारी ली. साथ ही साथ संबंधित बीएलओ को मतदान केंद्रों पर चापाकल, बिजली, रैंप की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर निर्देशित किया. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में आने वाले फौजी के ठहराव को लेकर भी स्थल चयन का भी जायजा बीडीओ ने लिया. बगहा दो बीडीओ बिड्डू राम ने बताया कि उनके द्वारा बुधवार को बगहा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है वहां शीघ्र ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की सुविधा नहीं हो. इसके अलावा चुनाव के मद्देनजर आने वाले फौज के ठहराव को लेकर भी स्थल को चिन्हित किया गया. वहां सुविधाओं को लेकर की समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है