23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चखनी रजवटिया पंचायत के वार्ड नंबर 3 चखनी छतरौल में अवैध रूप से संचालित एक निजी अस्पताल में झोला छाप चिकित्सक द्वारा किये जा रहे सीजेरियन आपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई.

बगहा. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चखनी रजवटिया पंचायत के वार्ड नंबर 3 चखनी छतरौल में अवैध रूप से संचालित एक निजी अस्पताल में झोला छाप चिकित्सक द्वारा किये जा रहे सीजेरियन आपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई.जिसको देख परिजनों ने अस्पताल के समक्ष महिला का शव रख हो हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते रहे. जैसे ही घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को मिली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटना स्थल पहुंची और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामे पर काबू पाते हुए झोला छाप चिकित्सक मनोज यादव को हिरासत में ले लिया लेकिन परिजनों का हंगामा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था. मृतका 20 वर्षीय मुन्नी देवी के भाई व थाना क्षेत्र के बंचहरी निवासी चंदन कुमार ने बताया की मेरी बहन का यह पहला बच्चा था. मंगलवार शाम को हम लोग प्रसव के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जांच वगैरह के बाद बुधवार को करीब 10 बजे मुन्नी को अनुमंडलीय अस्पताल से बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन हम लोग अस्पताल की आशा गंगाधरी देवी के कहने पर मुन्नी को बेतिया न ले जाकर यहां लेकर आये. जहां आपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई है. मुन्नी के मौत के बाद हम लोगों ने 112 को फोन किया. फोन पर पहुंची 112 टीम द्वारा मौके पर पहुंच डाॅक्टर मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं है. उसने बताया की मुन्नी का यह पहला बच्चा था. करीब दो वर्ष पहले मुन्नी की शादी धनहा में रविंद्र राम से हुई थी. फिलहाल मुन्नी अपने मायके बंचहरी में रह रही थी और यही से प्रसव के लिए आई थी. मुन्नी दो बहन और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. वहीं नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त चिकित्सक मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel