श्रीनगर. उत्तरी पटजिरवा पंचायत के पूजहां गंडक नदी घाट पर गंडक नदी में कटाव को लेकर हो रहे कटावरोधी कार्य का रविवार को सांसद डॉ संजय जायसवाल व नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद व विधायक ने ग्रामीणों की बातों को सुना और अधिकारियों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराते हुए कटाव की मरम्मती को यथाशीध्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सांसद डॉ संजय ने अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्य को अच्छी तरीके से कराया जाए. साथ ही सांसद ने इसकी सूचना डीएम को भी दी. कहा कि बचाव रोधी कार्य में अनियमितता व लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर उपस्थित ग्रामीण उपेंद्र यादव, ध्रुव साह, ध्रुव पटेल, दरोगा पटेल, भीम पाण्डेय, वकील चौधरी, नागेंद्र चौधरी, चुन्नी खां, जफीर खां, सुखराम राम, मुन्ना यादव, शुभम कुमार पांडेय, रोहित कुमार, प्रेम पटेल, प्यारेलाल पटेल, सचिन पटेल, बबलू शर्मा, सूरज कुरार आदि मौजूद रहे. बता दें कि पूजहां के समीप गंडक नदी में तेजी से कटाव हो रहा है. इससे चंपारण तटबंध पर दबाव बढ़ने का खतरा बढ़ने लगा है. इसको लेकर विभाग की ओर से कटावरोधी कार्य कराये जा रहे हैं. हालांकि एक दिन पूर्व कराया गया नदी के बहाव में विलीन हो गया था. इसपर ग्रामीण उग्र हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है