बगहा. दिल्ली से नरकटियागंज जाने के क्रम में आज बगहा रेलवे स्टेशन पर बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार का एनडीए कार्यकर्ताओं और बगहा के व्यवसायियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. वंदे भारत ट्रेन के बगहा स्टेशन पर ठहराव को लेकर सभी लोगों ने स्थानीय सांसद को उनके प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस पर प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर सांसद ने बताया कि बगहा में बंदे भारत के ठहराव से छात्रों, व्यवसायियों और इलाज के लिए व्यक्तियों को राजधानी पटना जाने के अलावा विभिन्न कामों, कोर्ट कचहरी व ईलाज के लिए जिला मुख्यालय बेतिया आने-जाने में भी सुविधा होगा. स्वागत करने वालों में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राकेश सिंह,जदयू नेता दयाशंकर सिंह,अशोक पटेल,अखिलेश कुमार साह, अशोक गुप्ता, प्रियांशु कुमार, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र कुमार, जगदीश राव,नंदकिशोर कुशवाहा,रामाशीष पटेल,अभिषेक जायसवाल आदि शामिल रहे. इनके अलावा प्रभारी स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने भी सांसद का स्वागत किया.
दो शराबियों को गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है