22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: विभिन्न मांगों के लेकर उप मुख्यमंत्री से मिले सांसद, सौंपा पत्र

वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बुधवार को पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर वाल्मीकिनगर लोकसभा संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की

बगहा. वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बुधवार को पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर वाल्मीकिनगर लोकसभा संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया और उनके समाधान का अनुरोध किया. सभी मांगों पर उप मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया. सांसद ने मांग किया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान वाल्मीकिनगर में घोषित लव कुश पार्क के निर्माण में तेजी लाई जाए. एक प्रमुख मांग यह भी थी कि मनुआपुल-रतवल-रजवटिया मार्ग का विस्तार गंडक के किनारे बगहा शहर होते हुए मंगलपुर तक करते हुए इस बांध को मरीन ड्राइव के तर्ज पर विकसित किया जाए. इसके लिए हमने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा था. जिसपर मुख्यमंत्री सचिवालय से जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भी भेजा गया है. मैं उनसे मिलकर इसपर चर्चा भी कर चुका हूं. सांसद के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय से सुदूर पिपरासी प्रखंड को जोड़ने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. मैंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों से मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 727 के अंतर्गत बगहा से बेलवनिया तक बनने जा रहे पुल सह राजमार्ग के बीच नैनहा गांव के समीप प्रस्तावित पिलर नंबर 13 के आस पास से एक एलाइनमेंट जटहा बाजार होते पिपरासी प्रखंड को जोड़ने के लिए उतारने के संबंध में पहल की जाए. वाल्मीकिनगर सांसद ने उपमुख्यमंत्री से अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बुद्ध सर्किट, रामायण सर्किट और गांधी सर्किट के तहत वाल्मीकि आश्रम के आस पास के सभी मंदिर, सोमेश्वर धाम, नंदनगढ़, लौरिया, रमपुरवा, चानकीगढ़, भितिहरवा आश्रम को पर्यटन के दृष्टिकोण से और अधिक विकसित करने के साथ रतवल-धनहा में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क के संबंध में चर्चा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel