योगापट्टी. थाने की पुलिस को गुप्त सूचना का आधार पर चार वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे हत्या की एक आरोपित को योगापट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बगहा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रखंड के जरलपुर गांव निवासी राम चौधरी के रूप में की गई है. इधर योगापट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर से पूछने पर बताया गया कि गिरफ्तार राम चौधरी हत्या का आरोपित है जो 2021 में हत्या करने के बाद 4 वर्षों से फरार चल रहा था. जिस पर 20 हजार का इनाम भी रखा गया था. उसे विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी पर थाना कांड संख्या 174/21 दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है