बेतिया. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद जिले के 27 लाख 60 हजार 990 मतदाताओं में से एक लाख 91 हजार 376 मतदाताओं का नाम प्रारुप से हटा दिये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की मानें तो ऐसा नहीं है कि ये सभी मतदाता अवैध थे, लेकिन इतना जरुर है कि इन मतदाताओं द्वारा गहन पुनरीक्षण के दौरान फार्म नहीं भरा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 25 जून से गहन पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है. जो 26 जुलाई तक चलाया गया. इस दौरान मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ डोर टू डोर जाकर मतदाताओं के बीच प्रपत्र का वितरण किये. प्रपत्र को भरकर मतदाताओं द्वारा उन्हें लौटाये गये हैं. जिन मतदाताओं द्वारा अपना प्रपत्र भरकर लौटाया गया है, उसका जांचोपरांत उनका नाम प्रारुप में शामिल किया गया है, लेकिन कई जगह दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं का नाम एक जगह से हटा दिया गया है. वहीं मृत मतदाताओं का नाम भी विलोपित कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ऐसी बात नहीं है कि केवल बीएलओं द्वारा हीं फार्म संग्रह किया गया है. बल्कि जिले के 18 हजार 639 मतदाताओं ने ऑनलाइन अपना फार्म भरकर निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया है. विधानसभा कुल मतदाता प्रारुप में शामिल मतदाता हटाये गये मतदाता वाल्मीकिनगर 355459 326535 28924 रामनगर 318183 290272 27911 नरकटियागंज 288349 270620 17729 बगहा 339536 316284 23252 लौरिया 270408 244167 26241 नौतन 294665 246983 17682 चनपटिया 297975 284385 13590 बेतिया 296500 279510 16990 सिकटा 299915 280858 19057
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है