21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक व बाइक के आमने सामने की भिड़ंत में भतीजे की मौत, चाची गंभीर

एनएच 727 मुख्य पथ पर ट्रक और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार व हरदी नदवा निवासी 25 वर्षीय संदीप पंडित की घटना स्थल पर मौत हो गई.

बगहा. सोमवार की देर रात करीब नौ बजे चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा कांटा के समीप एनएच 727 मुख्य पथ पर ट्रक और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार व हरदी नदवा निवासी 25 वर्षीय संदीप पंडित की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार मृतक की चाची 40 वर्षीय रेखा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर चौतरवा थाना पुलिस द्वारा दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां चिकित्सक ने रेखा देवी की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया तथा बगहा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद संदीप के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. चार माह पहले ही संदीप की रामनगर के पकड़ी में हुई थी शादी

वहीं परिजनों ने बताया की चार माह पहले ही संदीप की शादी रामनगर के पकड़ी में हुई थी. संदीप चार भाइयों में बड़ा था. वहीं संदीप के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद पत्नी एवं, मां एवं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार संदीप ही परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. इस परिवार पर एक बार दुखों का पहाड़ टूट गया है. अब प्रश्न उठता है कि इस परिवार को दो जून की रोटी कैसे मिलेगी. यह कहना बहुत ही दुखदाई है. वहीं घायल महिला मौत और जीवन के बीच जूझ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel