ठकराहा. प्रखंड के मध्य विद्यालय ठकराहा बालक में मंगलवार से प्रखंड स्तरीय मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत बिहार प्रतिभा खोज खेल की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा. कार्यक्रम का शुभारंभ ठकराहा बीडीओ शांभवी श्रीवास्तव ,प्रभारी बीईओ राकेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष अशोक राय, जीएमयू प्लस 2 विद्यालय के प्रधान शिक्षक निखिल कुमार सहित अन्य उपस्थित शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा फीता काटकर किया. आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद और दौड़ का आयोजन हुआ. खेल में छात्रों की तरह छात्राओं में भी खेल के प्रति काफी रुचि दिखी. भीषण गर्मी व उमस के बाद भी खेल के जुनून में बच्चों में खेल के प्रति जरा भी उत्साह कम नहीं दिखा. प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि पहले स्कूल स्तर पर फिर संकुल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी ही प्रखंड स्तर के खेल प्रतियोगिता में भाग लिए है. खेल के पहले दिन 100 मीटर बालक दौड़ में माध्यमिक विद्यालय के छात्र नीलेश चौहान तो 60 मीटर दौड़ में जीएमयू के नीलेश चौबे ने बाजी मारी. वही छात्राओं में जीएमयू के ही बंटी कुमारी तथा माध्यमिक विद्यालय के काजल कुमारी ने बाजी मारी. वही अन्य खेलों में भी विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपना प्रतिभा दिखाया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी और साइकिलिंग की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है