23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : विद्यार्थी एक भी नहीं, फिर भी स्कूल में तैनात हैं सात शिक्षक

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के इस बहुप्रचारित दौर जिला के दियारा क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति बद से बदतर है.

: ठकराहा के विद्यार्थी विहीन अल्पहा प्राइमरी स्कूल में पदस्थापित हैं सात शिक्षक :-बीते साल दो स्कूलों का विलय के बाद भी बिना विद्यार्थी वाले इस स्कूल में 12 शिक्षक शिक्षिका थे पदस्थापित, :-बीते माह विभागीय स्तर से संपन्न ऐच्छिक तबादला में तीन शिक्षिकाओं का हुआ है ट्रांसफर, :-फिलहाल बच्चों को पढ़ाए बिना ही सात शिक्षक पा रहे वेतन दो अन्य हैं प्रतिनियोजित फोटो 04, कैप्सन : छात्रविहीन अल्पाहा विद्यालय बेतिया . गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के इस बहुप्रचारित दौर जिला के दियारा क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति बद से बदतर है. गंडक पार के ठकराहा अंचल में स्थित विद्यार्थी विहीन अल्पाहा प्राइमरी स्कूल में बिना एक भी विद्यार्थी के सात शिक्षक पदस्थापित हैं. बीते साल दो विभागीय आदेश के आलोक में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने प्राइमरी स्कूल शंकर चौधरी का टोला और प्राइमरी स्कूल दारोगा चौधरी के टोला स्कूलों का भी इसी स्कूल में विलय कर दिया था. तीन कागजी स्कूलों का विलय के बाद भी बिना विद्यार्थी वाले इस स्कूल में बिना स्थलीय जांच के कुल 12 शिक्षक शिक्षिका पदस्थापित कर दिए गए. इसके लंबे समय बाद बीते माह विभागीय स्तर से संपन्न शिक्षक शिक्षिकाओं के ऐच्छिक तबादला अभियान में यहां की तीन शिक्षिकाओं का ट्रांसफर हुआ है. फिलहाल शून्य नामांकन वाले इस प्राथमिक विद्यालय विद्यार्थियों को पढ़ाए बिना ही सात शिक्षक नियमित रूप से लाखों का वेतन पा रहे हैं. वही दो शिक्षकों ने अन्य सुविधाजनक स्कूलों में अपना प्रतिनियोजन करा लिया है. स्थानीय मुखिया कुंती देवी के पुत्र सह प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव बताते हैं कि कोई दूसरे अधिकारी कभी भूल से भी हमारे पंचायत में नहीं आते हैं. स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी से इसकी अनेकों बार शिकायत के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है. प्राइमरी की कौन कहे पंचायत के प्लस टू स्कूल बैजुआ का भी बेहद बुरा हाल है. स्कूल की टीवी और अन्य उपकरण स्कूल से गायब होने की शिकायत बीईओ से करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इधर जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार का फोन रिसीव नहीं होने से उनका पक्ष ज्ञात हो सका है. वही स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि इसकी बिना देर किए जांच और यथोचित कार्रवाई की जाएगी.संभव है ई शिक्षा कोष पोर्टल पर कुछ और अपलोड कर दिया गया हो. इसके लिए जिम्मेदारी तय करके कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel