बगहा. डेढ़ वर्ष पहले बगहा में मां बेटी की डबल हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी. लेकिन डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी और न ही इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि बगहा में मां-बेटी डबल हत्याकांड का मामला डेढ़ वर्ष पूरा हो गया. लेकिन अब तक हत्या मामले का गुत्थी सुलझाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. पुलिस ने हत्या मामले में दो-दो बार एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर जांच की थी. इस घटना की जांच-पड़ताल के बाद भी अब तक खुलासा नहीं हो सका. मामले में मृतका के भाई संतोष तिवारी ने पटखौली थाना में लिखित आवेदन कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वही मृतका के पुत्र ने भी एसपी समेत पुलिस के आला पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही सीएम व पीएम मोदी को पत्र भेजकर न्याय मांगा है. बता दें कि पिछले साल 16 जनवरी की सुबह पटखौली थाना क्षेत्र स्थित बगीचा टोला में शोभा तिवारी (45 वर्ष) और उनकी शादीशुदा बेटी खुशबू तिवारी (25 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गयी और साक्ष्य छुपाने की नियत से शवों को जला दिया गया था. हालांकि अपराधियों ने शव को जलाने के लिए लकड़ी का प्रयोग नहीं किया था, बल्कि केमिकल का प्रयोग किया था. जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया गया. लेकिन डेढ़ वर्ष बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है