योगापट्टी. अंचल के सिसवा मंगलपुर गांव स्थित गंडक नदी में शनिवार को नाव से गिरकर डूबे मंगलपुर गांव निवासी मदन मुखिया का सुराग रविवार की देर शाम तक नही मिल सकी है. हालांकि घटना की खबर पर 24 घंटे बाद रविवार को पहुंची स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने नदी में मदन मुखिया की खोजबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय सीओ नगमा तबस्सुम के साथ आधा दर्जन गोताखोर मौके पर पहुंच घटनास्थल पर डूबे मदन मुखिया के चिन्हों को मार्क कर नदी में गोताखोर डूबकी लगाकर खोजना शुरू कर दिया है. इधर शनिवार से ही स्थानीय गोताखोरो द्वारा नदी में नाव लेकर संभावित जगहों पर डूबकी लगाकर नीचे बालू में मदन मुखिया की खोजबीन किया. लेकिन नदी में दो किलोमीटर तक स्थानीय लोगों के खोजबीन असफल रहा. जिससे ग्रामीण काफी मायूस थे. लेकिन स्थानीय सीओ और एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद लोगों में मदन मुखिया के मिलने की आस जग गई है. इसको लेकर रविवार की शाम तक नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है