22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: फिरौती के लिए अगवा छात्र इम्तेयाज का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं

मल्दहिया गांव के छात्र इम्तेयाज के अपहरण का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है.

नरकटियागंज. मल्दहिया गांव के छात्र इम्तेयाज के अपहरण का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है. अपहरण के 48 घंटे बाद भी इम्तियाज की तलाश जारी है. उसका मोबाइल बंद है. परिजन किसी अनहोनी को लेकर चिंतित व परेशान है. घर में खाना पीना बंद है और परिजन इमत्याज की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगा रहे है. अपहृत छात्र की मां मिसरून नेशा की हालत खराब है. वह रो रो कर अपने बेटे की सकुशन वासपी को लकर घर पर आने वाले पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगा रही है.

इम्तियाज पाचं बहनों में इकलौता भाई है और तीसरे स्थान पर है. उससे बड़ी दो बहनें समीमा और शहरीना खातुन है. जबकि शहनाज, चांद तारा और सुब्बी खातून छोटी हैं. इम्तेयाज के अब्बा कौशर अंसार कश्मीर में बढ़ई मिस्त्री का काम करते है. घर वाले भी इस बात परेशान है कि प्रतिदिन पाच सौ रूपये कमाने वाले से दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. छात्र की मां मिसरून नेशा ने बताया कि फिरौती के लिए मैसेज मिलने के थोड़ी देर पहले जब इम्तियाज से बात हुई तो उसने गांव के कुछ लोगों के साथ होने की जानकारी दी थी. उसके कुछ ही देर बाद अपहरण का मैसेज मिला. हालांकि उसके बाद से न तो कोई कॉल आया है और न कोई मैसेज. छात्र इम्तियाज का मोबाइल बंद है. बता दें कि छात्र इम्तियाज के अपहरण के मामले में उसकी मां मिशरूम खातून प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें इम्तियाज को अपने मटियरिया विद्यालय में ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जानकारी के लिए जाने के क्रम में अपहरण की बात बताई है.

पूछताछ के बाद रिहा हुए सभी नाबालिग, जांच जारी

इम्तियाज के अपहरण और दस लाख रूपये फिरौती मांगे जाने के बाद जहां गांव में अटको का बाजार गर्म है. इम्तेयाज के पिता कौशर अंसारी कश्मीर के न्यू थीड हरबन में बढ़ई मिस्त्री का काम करते है. घर में कमाने वाले वे इकलौता व्यक्ति है. पुलिस ने मामले में इम्तियाज की सौतेली दादी हसीना खातून समेत सात किशोरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनसके पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस की जांच अभी जारी है.

जांच को पहुंचें एसपी ने बरामदगी को लेकर दिया निर्देश

घटना के बाद रविवार को बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन छात्र के घर घटनास्थल मलदहिया पहुंचे और उसके परिजनों से जानकारी ली. साथ ही उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से जल्द से जल्द अपहृत की बरामदगी को लेकर दिशा निर्देश दिया. उनके साथ घटनास्थल पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी मौजूद रहे. उधर, अपहृत छात्र की मां और बहन ने जल्द से जल्द उसकी बरामदगी के लिए वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई है. घटना के दिन शहर के जिस चौक पर छात्र इम्तियाज देखा गया था और उसके बाद संभावित ठिकानों की जानकारी में पुलिस जुटी है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. हालाकि 12 अप्रैल की इस घटना से ग्रामीण भी हतप्रभ हैं. धमकी भरी फिरौती की मांग खुद इम्तियाज के मोबाइल से ही मैसेज भेज कर उसके घर वालों से की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel