24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर ही मिलेगा जिला व प्रखंड शिक्षा कार्यालय कर्मियों का वेतन : डीइओ

जिला पदाधिकारी के सख्त निर्देश के आलोक में डीइओ मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा भवन के संवाद कक्ष में विभिन्न संभागों के प्रधान सहायक और अन्य शिक्षा कर्मियों की एक विशेष बैठक शनिवार को आयोजित की गई.

बेतिया. जिला पदाधिकारी के सख्त निर्देश के आलोक में डीइओ मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा भवन के संवाद कक्ष में विभिन्न संभागों के प्रधान सहायक और अन्य शिक्षा कर्मियों की एक विशेष बैठक शनिवार को आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय से लेकर प्रखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय कर्मियों में सभी के वेतन का भुगतान केवल बायोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही किया जाएगा. इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित संभाग के प्रधान सहायक की होगी. सभी को अपने कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थिति होना और दैनिक कार्ययोजना के अनुसार संचिकाओं का निष्पादन अचूक रूप से करना होगा. डीइओ श्री सिंह ने कहा कि सोमवार कार्यालय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था स्वच्छता प्रबंधन के टास्क के साथ होनी चाहिए. इसके साथ ही डीईओ श्री सिंह ने बताया कि सभी संभागों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संचिकाओं का समयबद्ध और नियमित रूप से समय बद्ध निष्पादन अचूक रूप से सुनिश्चित कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel