– मई महीने के आखिरी दिन गिरजाघर में आयोजित हुआ समारोह, श्रद्धालुओं ने कहा. – बिशप ने कहा, माता मरियम को समर्पित है, मई महीना बेतिया . मई महीने का आखिरी दिन माता मरियम को समर्पित माह का समापन दिवस है. रोजरी अर्थात प्रार्थना द्वारा पूरे मई महीने हम सब ने मां मरियम की आराधना की है. मां मरियम एक मां है. वैसी मां, जो अपने बारे में नहीं सोचकर हम बच्चों की चिंता करती है. शनिवार की देर शाम नगर के महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी के परिसर में स्थित ग्रोटो में आयोजित विशेष समारोह को संबोधित करते हुए बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पीटर सेवास्टियन गोवियस ने कहा कि कैथोलिक चर्च में मई के महीने को माता मरियम का महीना कहा जाता है. कैथोलिक चर्च इस महीने को ईश्वर की माता और सभी की आध्यात्मिक माता, धन्य वर्जिन मेरी के सम्मान के लिए समर्पित करता हैं. इस महीने के दौरान, लोग विशेष रूप से माता मरियम के प्रति समर्पित रहते हैं और उनके सम्मान में विभिन्न तरह के धार्मिक कार्य करते हैं, जैसे कि माला विनती करना, प्रार्थना करना. उन्होंने कहा कि मां मरियम हमारी हर जरूरत के समय हमारी सहायता को तैयार रहती है. हमारी हर मुसीबत और परेशानियों को अपने ऊपर लेकर हमें सुरक्षित रखती है. मां मरियम के जीवन से हमें विनम्रता, सेवा, और ईश्वर की इच्छा के प्रति समर्पण का सीख मिलती है. जो हमें आत्म निरीक्षण और प्रार्थना में समय देने के लिए प्रेरित करता है. समारोही मिस्सा के पश्चात गिरजाघर परिसर में मां मरियम की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें श्रद्धालुओं ने मां मरियम की प्रतिमा वाली डोली को उठाने की होड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है