24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiha : बाल विवाह के खिलाफ विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं का शपथ 30 को

प्रयास संस्था द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Bettiha : सिकटा . प्रयास संस्था द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था द्वारा विगत दो वर्षों से “एक्सेस टू जस्टिस ” कार्यक्रम के तहत बाल विवाह रोकथाम पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इस दौरान प्रयास ने पांच प्रखंडों के 50 गांवों में समुदायों, पंचायत प्रतिनिधियों (पीआरआई) और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने और समय रहते हस्तक्षेप कर बाल विवाह रोकने का कार्य किया है. अब तक लगभग पचास हजार व्यक्तियों ने बाल विवाह रोकने और इस कुरीतियों के खिलाफ शपथ ली है. प्रयास के जिला समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि अगले 30 अप्रैल को प्रयास ने बाल विवाह के विरुद्ध विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ मिलकर कई शपथ ड्राइव आयोजित किए हैं. ये कार्यक्रम विभिन्न मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों आदि में आयोजित किए जाएंगे, जहां धर्म गुरु अपने समुदायों से बाल विवाह के खिलाफ शपथ लेंगे और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प करेंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से धर्म गुरुओं से यह अपील की जा रही है कि वे बाल विवाह को रोकने के लिए अपने समुदायों को जागरूक करें और ऐसे विवाहों को पवित्र न करें. मौके पर प्रयास संस्था कर्मी कन्हैया कुमार, सुमन कुमार मिश्रा तथा समाजसेवी शारदा देवी ने अपनी महिला कम्युनिटी को यह संदेश दिया कि सरकार की इस योजना में हम सबों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा, क्योंकि हम सब संगठित एवं जागरूक होंगे तभी बाल विवाह जैसी कुप्रथा को दूर किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel