चनपटिया. चनपटिया-साठी रेलखंड पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. बनकट पुरैना वार्ड संख्या 03 निवासी स्वर्गीय जोखू मियां की पत्नी मेहरून नेशा (70) की रेलवे लाइन पार करते समय कटरा-कामाख्या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है. मेहरून चनपटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में दवा लेने के लिए घर से निकली थीं. रेलखंड पर पोल संख्या 227/28 के समीप वह रेलवे लाइन पार कर रही थीं, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वृद्धा के पोता हैदर अली ने बताया कि उनकी दादी को कान से सुनाई कम देता था. संभवतः ट्रेन की आवाज सुनाई न देने के कारण यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. जीआरपी सब इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया जीआरपी की टीम जब रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो ट्रैक से शव गायब था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है