27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस को देख गंडक नदी में कूदे युवक की मौत, दो दिन बाद मिला शव

दियारावर्ती क्षेत्र बरियारपुर निवासी 27 वर्षीय मुकेश कुमार की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है. वह शुक्रवार को संदिग्ध हालात में नदी में डूब गया था.

नौतन . दियारावर्ती क्षेत्र बरियारपुर निवासी 27 वर्षीय मुकेश कुमार की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई है. वह शुक्रवार को संदिग्ध हालात में नदी में डूब गया था. दो दिन की मशक्कत के बाद रविवार को एनडीआरएफ ने उसका शव बरामद किया. घटना के बाद से परिजनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि मुकेश घास काटने गया था. इसके बाद पुलिस ने उसके साथ क्या किया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वहीं पुलिस का दावा है कि मुकेश पुलिस वाहन को देखते ही नदी में कूद गया था. घटनास्थल से नौ लीटर शराब बरामद हुआ था. नदी में कूदने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को शराब की सूचना पर पुलिस दियारा क्षेत्र में छापेमारी करने गई थी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम बरियापुर पहुंची थी, इसी दौरान पुलिस टीम को देखते ही एक युवक शराब छोड़ गंडक नदी में कूद गया. पुलिस ने मौके से नौ लीटर शराब बरामद की. इसके बाद से युवक की तलाश में जुट गई. एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया. दो दिन की खोजबीन के बाद शनिवार को घटनास्थल से करीब दो किमी दूर युवक का शव नदी से बरामद किया गया. जिसकी पहचान बरियापुर गांव के सुदामा यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई. वहीं मुकेश के भाई लालबाबू ने बताया कि उनका भाई दियारा क्षेत्र में घास काटने गया था. पुलिस की ओर से उन्हें सूचना मिली कि उनका भाई नदी में डूब गया है. दो दिन से खोजबीन के बाद अब उसका शव मिला है. बता दें कि मुकेश के दो बेटा और एक बेटी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश घटना के बाद से पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है. शनिवार को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इस दौरान पुलिस को लोगों के गुस्सा झेलना पड़ा. परिजन व ग्रामीण पुलिस पर तमाम आरोप लगा रहे थे. हालांकि पुलिस का दावा है कि मुकेश खुद नदी में कूदा था. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश पर शराब का कोई भी मामला दर्ज नहीं है. वह खेतीबारी करता था. ऐसे में उसके पास से शराब कहां से आ जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel