बेतिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम में गुरूवार को एक बार फिर आलोक भारती चौक से रमना तक सड़क व फुटपाथ पर लगने वाली अवैध सब्जी मंडी के अस्थायी अतिक्रमणों का हटाया. इस दौरान सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ी, दुकानें, पान की गुमटी आदि को निगम के कर्मचारियों ने तहस-नहस कर दिया. हालांकि अमूमन हर माह नगर निगम में यहां अभियान चलाता है और दो से तीन बाद अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो जाते हैं. बता दें कि पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को निगम के कर्मचारी दलबल के साथ सड़क पर निकले और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़े संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर-ट्रेलर लेकर निगम के कर्मचारी सबसे पहले आलोक भारती चौक पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. जेसीबी से सड़क किनारे रखे गए सामान को हटाए जाने लगा. दुकानदार सड़क पर फैले समान समेटने लगे. एक ओर आलोक भारती चौक से स्टेडियम रोड, शीतला माई स्थान, रमना गेट तक अतिक्रमण हटाया गया. जबकि दूसरी तरफ सत्यनारायण पेट्रोल पंप से सोवाबाबू चौक तक के अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई. दावा है कि अभियान के तहत अतिक्रमण कर बनाए गए करीब डेढ़ सौ दुकानों, झुग्गी-झोपड़ी, चाय-पान की गुमटियों को तहस-नहस कर दिया गया. निगम के कर्मचारियों ने 20 बोरा चावल, दो ट्रेलर समान गुमटी, जाफरी आदि को जब्त किया है. बाद में पांच हजार रुपये जुर्माना लेकर चावल छोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान स्वच्छता प्रभारी अशफाक अहमद, जुलम साह, संजीव कुमार इत्यादि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है