वाल्मीकिनगर. स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम कार्रवाई करते हुए एडीजीएम प्रथम राजीव शंकर के न्यायालय के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय का अभियुक्त व रोहुआ टोला भेड़िहाड़ी निवासी शिवानंद तुरहा को गिरफ्तार किया गया है. जिसके विरुद्ध कांड संख्या 268/17 दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नशे में हो हल्ला करते एक शराबी गिरफ्तार रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे में धुत हालत में एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि नगर के नारायणपुर में एक शराबी के हो हल्ला की सूचना देकर बुलाया गया. जहां एक शराबी को नशे में हो हल्ला करते पकड़ा गया. जिसकी पहचान नारायणपुर निवासी रौशन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं पकड़े गए शराबी के विरुद्ध डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी शंकर पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. उत्पाद कांड का अभियुक्त गिरफ्तार, जेल रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर उत्पाद कांड संख्या 411/24 के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नगर के धनरपा निवासी छोटू उर्फ साधु राम के रूप में हुई है. जिसके विरुद्ध कांड संख्या 411/24 दर्ज है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है