नरकटियागंज. रेलवे सुरक्षा बल ने नरकटियागंज जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल कीमती सामग्री चोरी करते हुए एक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक की पहचान चनपटिया के वार्ड नंबर 5 शेख टोली निवासी सरफराज आलम (30 वर्ष) के रूप में की गई है. आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने चोर के पास से 30 अदद पेन्ड्रोल क्लिप और एक जुगल फिश प्लेट बरामद किया है. ये उपकरण रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए बेहद अहम माने जाते हैं. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई आरक्षी सत्येंद्र कुमार यादव और मयंक कुमार के नेतृत्व में की गई। पूछताछ में सरफराज ने स्वीकार किया कि उसने नरकटियागंज रेल लाइन के किनारे एक मकान के बाहर से इन सामानों की चोरी की थी.पोस्ट कमांडर ने बताया कि इस चोरी में एक अन्य युवक तुफानी (22 वर्ष), निवासी पोखरा चौक, नरकटियागंज भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश जारी है. बरामद की गई सामग्री की कीमत लगभग 7000 बताई गई है. आरपीएफ ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है