बेतिया. शहर के कालीबाग थाना के कृश्चन क्वार्टर सोनारपट्टी में एक महिला के घर पर हमला बोलकर रोड़ेबाजी डंडेबाजी मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त नितेश कुमार उर्फ शशि गुप्ता को गिरफ्तार किया है. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दु ने बताया कि कृश्चयन क्वार्टर सोनारपट्टी निवासी नेहा जोशी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी है. नेहा जोशी ने दर्ज कराये गये प्राथमिकी में बताया है कि 15 जून की रात 12.15 बजे उनका पूरा परिवार सोया था. उसी दौरान आरोपी उनके दरवाजे पर पहुंचकर जोर-जोर से लात मारने लगे. जब नेहा ने विरोध किया तो मुकेश कुमार गंदा प्रदर्शन करने लगा. महिला के भसुर व देवर बाहर निकले तो उनके साथ मारपीट की गयी. जान मारने की नीयत से लोहे के रॉड से प्रहार किया. घर में घुसकर परिवार के लोगों ने अपनी जान बचायी. एफआइआर में आरोप है कि आरोपी जाते वक्त धमकी दे गए कि 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं मिली तो शांति से नहीं रहने देंगे. पीड़िता ने 15 जून को ही थाने में आवेदन दिया. उसी बीच पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद पुलिस ने 17 जून को एफआइआर दर्ज की. एफआइआर दर्ज करने के बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि नेहा जोशी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में मुकेश कुमार, मनोज पटेल, यश राज, रिषभ राज तथा नितेश कुमार उर्फ शशि गुप्ता नामजद किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है