नौतन. थाना क्षेत्र के धुमनगर कुर्मी टोला गांव में मंगलवार की सुबह टेंपो की बैट्री चार्ज करने के दौरान बिजली के करेंट से टेंपो चालक भोला पटेल 38 वर्ष की मौत हो गई. घटना की सूचना पर सभी परिजन झुलसे चालक को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये शव लेकर घर आ गए. मुखिया प्रतिनिधि भोला साह ने बताया कि घटना की सूचना पर वह मृतक के घर जाकर परिजनों से मिले तथा सरकारी मुआवजा को लेकर इसकी सूचना थाना व बिजली विभाग को दिये. जहां परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर गये तथा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे पुत्र व पत्नी को छोड़ गया है. टेंपो चालक की मौत के बाद बच्चों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं इस हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है