23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : पीएमश्री में प्रोन्नत प्लस टू स्कूलों में अब केवल वर्ग छह से आठ की छात्राओं का ही होगी पढ़ाई

पीएमश्री में प्रोन्नत जिला के 27 प्लस टू स्कूलों में अब केवल वर्ग छह से 8 की छात्राओं का ही पढ़ाई होगी.

Bettiah : बेतिया . पीएमश्री में प्रोन्नत जिला के 27 प्लस टू स्कूलों में अब केवल वर्ग छह से 8 की छात्राओं का ही पढ़ाई होगी. पीएमश्री स्कूलों में संविलयन वाले साधन संपन्न मिडिल स्कूलों के अचानक प्राइमरी स्कूल बना दिए जाने का जगह विरोध और सामाजिक तौर पर उत्पन्न असहज स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसको लेकर जिला स्तर से मांगे गए मार्गदर्शन के आलोक में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक स्तर से यह नया आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया पूर्ववर्ती दर्जा व स्वरूप बरकार रखने निर्णय शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है.संबंधित पत्र में उल्लेख है कि अनेक मध्य विद्यालय कुछेक नए प्लस टू स्कूलों की तुलना में भूमि, भवन,उपस्कर आदि के आधार पर अपेक्षाकृत ज्यादा सुविधा और संसाधनों से भरपूर हैं.ऐसे मध्य विद्यालयों के बजाय कम सुविधा संपन्न मध्य विद्यालयों के वर्ग छह से आठ तक की कक्षाओं का संविलयन पीएमश्री स्कूलों में करने का आदेश दिया है. परिवर्तित आदेश से शिक्षक शिक्षिकाओं के पदस्थापन पर असमंजस पीएम श्री स्कूलों में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के विलयन के साथ उक्त कक्षाओं से संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं को भी पीएम श्री स्कूल से टैग कर दिया गया था. वही नए आदेश में केवल छात्राओं की ही पढ़ाई पीएम श्री स्कूलों होने का और छात्रों को पूर्ववर्ती मिडिल स्कूलों में पढ़ने का आदेश है. परिवर्तित आदेश से शिक्षक शिक्षिकाओं के पदस्थापन पर कोई आदेश नहीं होने से अब भी शिक्षक शिक्षिकाओं के पदस्थापन पर स्पष्ट आदेश नहीं होने से संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ पीएम श्री स्कूलों के प्राचार्य गण के स्तर पर दुविधा बनी हुई है. दुविधा और अनिर्णय की स्थिति में दो सप्ताह से मध्याह्न भोजन बाधित मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय के निर्देश के आलोक में डीईओ और पीएम पोषण योजना के डीपीओ द्वारा बीते 12 अप्रैल को ही विहित प्रावधानों और प्रक्रिया के तहत सभी पीएम श्री स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने का आदेश के बाद पटना से नया आदेश जारी होने और अनेक बिंदुओं पर दुविधा बढ़ने का हवाला देकर पीएम श्री स्कूलों में एमडीएम का बैंक खाता खोलने पर मौखिक रूप से मनाही की जानकारी अनेक प्रखंडों प्रधान शिक्षक गण द्वारा नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर दी गई है. इधर इस मामले में विभागीय स्तर पर अनिर्णय और असमंजस की स्थिति में वर्ग छह से 8 के हजारों विद्यार्थियों को बीते दो सप्ताह से भी अधिक से मध्याह्न भोजन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.इस मामले में विभागीय अधिकारी गण का फोन नहीं रिसीव होने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं प्राप्त हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel