बगहा .
भितहा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में शिक्षका की नौकरी फर्जी दस्तावेजों से पाने के मामले में एफआइआर दर्ज करने का आदेश लोक शिकायत निवारण कार्यालय बगहा ने दिया है.आदेश के एक सप्ताह बाद भी भितहा थाना में केस दर्ज नहीं हुआ है. शिकायतकर्ता कुमारी अनिता गुप्ता ने इस संबंध में एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की हैशिकायतकर्ता नेबड़ी बहन मुन्नी देवी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि थानाध्यक्ष को न्यायिक आदेश का पालन करने का आदेश दिया है, आदेश पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है