बेतिया . कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत रविवार को शेखवना और दक्षिण टोला में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कृषक गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत कृषि की तकनीक बताई. अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वैज्ञानिक कृषि पर्यावरण अनुकूलन कृषि पद्धति के साथ सरकारी योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक करना है और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्य को मजबूती प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है