21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल मशाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी मुराडीह पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोड़हवा के परिसर में मंगलवार को खेल मशाल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित डुमरी मुराडीह पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोड़हवा के परिसर में मंगलवार को खेल मशाल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दिन मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ ऋषिकेश कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीइओ उमेश कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान बीडीओ ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह जीवन को जीने के लिए शिक्षा की जरूरत है. उसी प्रकार जीवन को स्वस्थ जीने के खेल की जरूरत है. जिस तरह आप सभी पढ़ने के लिए समय निकालते है उसी तरह एक निर्धारित समय में अपने पसंदीदा खेल को भी खेले. आप खेल के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है. इसलिए जिन्हें जो खेल अच्छे से आता तो वे उसमें और अच्छा कर राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते है. वहीं बीईओ ने कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है. प्रतिभा हर जगह है. लेकिन उसकी पहचान और खोज नहीं हो पाती थी. इसी प्रतिभा के खोज के लिए आज हर प्रखंड में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे है कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा उभर कर सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर विजेता बच्चे जिला स्तर पर, जिला स्तर पर विजेता बच्चे मंडल और राज्य स्तर पर भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे. वहीं शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर आयोजित फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोड़हवा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय नैनहा के बीच था. इसमें नैनहा विजयी रहा. वहीं 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में घोड़हवा की संजना बैठा विजयी रही. मौके प्रधानाध्यापक बालमुकुंद प्रसाद व अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel