25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि यंत्रीकरण योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु विशेष शिविर का आयोजन

गन्ना उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसानों के रजिस्ट्रेशन हेतु विशेष शिविर का आयोजन चीनी मिल के गन्ना कार्यालय के परिसर में किया गया.

बगहा. गन्ना उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत किसानों के रजिस्ट्रेशन हेतु विशेष शिविर का आयोजन चीनी मिल के गन्ना कार्यालय के परिसर में किया गया. उक्त विशेष शिविर में क्षेत्र के 60 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया. वहीं 45 किसानों के रजिस्ट्रेशन का कार्य नेटवर्किंग धीमा होने के कारण अभी लंबित है. जिसे देर रात तक पूर्ण किया जाएगा. इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक द्वारा किसानों को विभाग द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे कृषि यंत्रों की जानकारी दी गयी तथा यह भी सूचित किया गया कि दिनांक 10 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल खुला है. जो भी किसान कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त करना चाहते हैं वे गन्ना उद्योग विभाग के कृषि यंत्रों से संबंधित पोर्टल पर शीघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्रेशन अवश्य करा दे. उक्त तिथि के उपरांत रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा. अत: क्षेत्र के सभी गन्ना किसान भाइयों से अपील है कि जो भी भाई कृषि यंत्र अनुदान पर लेना चाहते हैं वह निर्धारित तिथि से पूर्व रजिस्ट्रेशन करा ले. रजिस्ट्रेशन में यदि कोई कठिनाई हो रही है तो चीनी मिल के गन्ना विभाग से अथवा अपने क्षेत्रीय अधिकारी से तुरंत संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel