हरनाटांड़. वीटीआर के जंगल से भटका उल्लू उड़ते-उड़ते हरनाटांड़ बाजार स्थित बजाज एजेंसी के सामने सड़क पर जा गिरा. तभी कुत्तों की झुंड उल्लू को देख दौड़ पड़े. लेकिन लोगों ने कुत्तों से बचाते हुए उल्लू को पकड़ लिया. उल्लू की हालत बिगड़ते देख हरनाटांड़ वन क्षेत्र कार्यालय को तुरंत सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां लोगों ने उल्लू को वन कर्मियों को सौंप दिया. समाजसेवी बेचन लाल पावे ने बताया कि उल्लू करीब दस बजे उड़ते हुए पेड़ पर बैठा और फिर उड़ने की कोशिश की तो नीचे सड़क पर गिर गया. नजर पड़ी तो उसे सुरक्षित पकड़ कर लाया गया. हरनाटांड़ वन क्षेत्र के वन कर्मियों को सौंप दिया गया. इस बाबत हरनाटांड़ रेंजर शिवकुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक उल्लू पक्षी को सुरक्षित सौंपा गया है. जिसे वन कर्मियों की टीम ने सुरक्षित पिंजरा में बंद कर वन प्रक्षेत्र परिसर लाया और स्वास्थ्य की जांच कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है