डीइओ,श्रम अधीक्षक व जिला नियोजन पदाधिकारी की चयन समिति के निर्णय पर की गई सम्मानित, बेतिया . जिला स्तरीय “बाल श्रम निषेध दिवस पर बीते छह जून को संपन्न पेंटिंग प्रतियोगिता ” में अव्वल छात्राओं को जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नगर के खिरिया घाट निवासी रवींद्र पटेल की पुत्री पलक कुमारी और द्वितीय स्थान पर चुनी गई हाट सरैया के अशोक प्रसाद की बेटी सनाया कुमारी को पुरस्कृत करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि प्रतियोगिता की प्रतिभागियों में से अव्वल का चयन जिला शिक्षा अधिकारी और जिला श्रम अधीक्षक और जिला नियोजन पदाधिकारी के रूप में गठित तीन सदस्यीय जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया गया है. श्री माधव ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि जिला में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाली दोनों छात्राएं कुशल युवा प्रोग्राम के तहत खिरिया घाट में संचालित हो रहे ””न्यू विजन कंप्यूटर सेंटर”” की लर्नर हैं. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने केंद्र के निदेशक ई.रवि प्रताप मिश्र की कार्यकुशलता और सहभागिता की भी प्रशंसा की. इस मौके पर जिला। नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि बाल श्रम हमारे बच्चों से उनका बचपन और विकास का अवसर छीन लेने वाली परम्परा और एक सामाजिक अभिशाप है. उन्होंने बताया कि अब बाल श्रम (प्रतिबंध एवं नियमन) संशोधन अधिनियम, 2016 के अनुसार बाल श्रम पर नया कानून पारित किया गया है. जिसके अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को काम पर रखने वाले को 2 साल तक की जेल होगी और 50 हजार रुपए तक का जुर्माना का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है