21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम क्षेत्र में राहगीरों को मिलेगा शीतल पेयजल : गरिमा

इस योजना के प्रथम चरण के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से निविदा जारी कर दी गई है.

बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में बेतिया के संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के वासियों और राहगीरों को भी शीतल पेयजल सुलभता पूर्वक मिलेगा. जनसाधारण की सुलभ सुविधा के लिए गर्मी के जारी मौसम को लेकर प्रत्येक वार्ड के सार्वजनिक चौक चौराहों और चयनित सड़कों पर तीन सौ फीट तक गहराई वाला चार चार समर्शेबल बोरिंग व उच्च शक्ति के मोटर से कनेक्ट शीतल प्याऊ सेट लगाने की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड ने दे दी है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि दो दो कर के दो चरणों में पूरी होने इस योजना के प्रथम चरण के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से निविदा जारी कर दी गई है. महापौर ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा गवर्मेंट ई. मार्केट पोर्टल पर योजना से जुड़ी निविदा की अर्हता का डिटेल अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 80-80 लीटर क्षमता वाला वॉटर कुलर, यूवी फिल्टर, 2 एचपी का मोटर पंप सेट के साथ, छह लेयर और 500 लीटर क्षमता वाले पानी टंकी, दो नल, टाइल्स का बेसिन, सिविल एवं प्लंबिंग का कार्य कराते हुए 200 स्थायी प्याऊ का अधिष्ठापन कराया जाएगा. महापौर श्रीमती सिकारिया ने इस योजना में गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर ””””””””जेम पोर्टल”””””””” पर निबंधित संवेदकों से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel