बेतिया. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले के 4,16,360 लाभुकों के बीच 45 करोड़ 79 लाख 36 हजार रूपये का हस्तांतरण सीधे उनके खाते में किया गया. जिला में इस लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन सभी गांवों, पंचायतों, प्रखण्डों एवं जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया. इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में माननीय प्रभारी मंत्री-सह-मंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग जनक राम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित कुछ लाभुकों ने सरकार के इस निर्णय पर काफी हर्ष व्यक्त किया. बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन के पेंशनधारी आदित्य गुप्ता, रेखा देवी, जोखू मियां एवं खलीलूल्लाह मियां ने कार्यक्रम में शरीक होकर सरकार के निर्णय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि हमलोगों को सम्मान से जीने का अवसर प्राप्त हुआ है, अब हमारी दूसरों पर निर्भरता कम होगी. मौके पर माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं. ताकि सभी एक सम्मानजनक तथा बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें. उन्होंने कहा कि यह गौरान्वित होने का क्षण है. माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार जनता के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई पेंशन राशि चली गयी होगी. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि गरीब, कमजोर वर्गों के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. यह सरकार आपकी है. आपकी बातों पर सरकार ध्यान दे रही है। आप सभी की मांग थी कि 400 रुपये में दिक्कत हो रही है. सरकार ने आपकी बातों को गंभीरता से लिया और आज 400 रू प्रति माह की जगह 1100 रूपया पेंशन की राशि आप सबो को मिल रही है. आप सभी को जनमानस में सम्मान देने का कार्य सरकार ने किया है. माननीय प्रभारी मंत्री ने सभी पेंशनधारियों को दीर्घायु होने के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. मौके पर माननीय सांसद, डॉ. संजय जायसवाल व सुनिल कुमार, माननीय विधायक, श्रीराम सिंह विधान पार्षद भीष्म सहनी ने भी पेंशनधारियों को संबोधित किया और सरकार के इस पहल का स्वागत करते हुए पेंशनधारियों को शुभकामनाएं दी. डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का समाहरणालय सभागार सहित जिले के 1506 गॉव, 303 पंचायत एवं सभी 18 प्रखंडों में लाइव प्रसारण कराया गया. सभी केन्द्रों पर एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई. माननीय मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को देखने के लिए आमजनों के बीच काफी उत्सुकता रही, इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है