मैनाटांड़. इनरवा थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव में खेत में बुधवार वार को लगभग दस फुट लंबा अजगर सांप को देख लोगों में सनसनी फैल गयी. प्रत्यक्षदर्शी शेख मालबाबू,अशोक शर्मा, विकास यादव, दिनेश राय, संजय ठाकुर, रामकिशुन शर्मा, शेषनाथ राम आदि ने बताया कि गांव के उत्तर शेख मालबाबू के खेत में अजगर देखने की सूचना लोगों को मिली. सूचना मिलते ही हम लोग गन्ना के खेत में पहुंचे गये. जहां पर लगभग दस फीट से ज्यादा की लंबाई में अजगर देखा गया. ग्रामीणों ने बड़े ही समझदारी और जद्दोजहद से दस फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू कर बोरा में बंद किया. लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है