25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रचनात्मक भाव से कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें अपना दायित्व निर्वहन: डीइओ

नवागत जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई.

बेतिया. नवागत जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. ””””शिक्षा भवन”””” के सभागार में शनिवार को सम्पन्न बैठक का विषय ””””अपना कार्य किसके लिए,क्यों और कैसे”””” निर्धारण डीईओ द्वारा किया गया था. बड़े ही रचनात्मक माहौल संपन्न बैठक जिला शिक्षा अधिकारी ने अपना कार्यानुभव और प्राथमिकताओं को विस्तार से साझा किया. बैठक में विभिन्न संभागों के डीपीओ एवं कार्यालय कर्मी शामिल रहे. अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने डीइओ श्री कुमार ने कहा कि कार्यालय में किसी भी कार्य या संचिका का निष्पादन समय पर संपन्न करने से हमारी उत्तम पहचान बनती है. हम सभी को अपनी छवि और पहचान का ख्याल सर्वदा रखते हुए समर्पण के साथ दायित्व का निर्वहन करते रहना है. अगर किसी कार्य में विलंब की संभावना हो तो अपने संभाग के पदाधिकारी से विमर्श कर दो-तीन दिनों के अंदर कार्य का निबटारा किया जाय. उन्होंने कहा कि कार्यालय का सबसे महत्वपूर्ण संभाग आगत-निर्गत का है क्योंकि यह विभागीय कार्यों के संपादन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. सभी कर्मी अपने कार्यों के संपादन की प्रविष्टि अपने लॉग-बुक में जरुर करें ताकि कभी भी इसका अवलोकन किया जाय. उच्चस्थ पदाधिकारी या कार्यालय से आनेवाले आदेश/ निर्देश पत्रों की जानकारी अपने पदाधिकारी को जरुर दिया जाय. पदाधिकारी द्वारा अपने अनुभव को साझा करते हुए एक महत्वपूर्ण बात यह बताई गई कि डीईओ श्री कुमार ने दुसरे जिलों में पाया है कि विभाग में वहीं कर्मी ज्यादा परेशानी का सामना करते हैं, जिसके जिम्मे संचिका लंबित रहती है अतः इस बात को हमेशा याद रखें. स्थापना संभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कुमार अनुभव और लेखा योजना की डीपीओ अलका सहाय द्वारा अपने वर्षों के कार्यानुभव और कार्यालय कर्मियों की संतोषप्रद कार्यशैली से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक अमरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा भी सभी कर्मियों के तरफ से अच्छे कार्य एवं प्रगति के लिए पदाधिकारियों का आश्वस्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel