भैरोगंज-रामनगर जाने वाला मुख्य सड़क पर नोनिया पट्टी गांव में बह रहा गंदा पानी
बगहा.
कूड़ा-कचरा का भैरोगंज बाजार में लगा अंबार, भैरोगंज थाना के ठीक सामने लगा है कचरा का अंबार. टूटी-फूटी नाली के चलते मुख्य सड़कों पर बह रहा है नाली का गंदा पानी. लोगों में आक्रोश का माहौल. बगहा एक प्रखंड के भैरोगंज मुख्य बाजार में ठीक भैरोगंज थाना के सामने 50 मीटर की दूरी पर कूड़ा-कचरा का अंबार लगा हुआ है. इसको देखने वाला कोई नहीं है. इस गंदगी से लोगों को जीना हराम हो गया है. इसको लेकर दिन प्रतिदिन लोगों का आक्रोश प्रशासन के प्रति बढ़ता नजर आ रहा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि भैरोगंज थाना के सामने इस तरह की गंदगी रहना पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती के समान है. कई तरह का सवाल भी उठ रहा है कि जहां पुलिस 24 घंटों थाना में रहती है वहां हमेशा साफ सफाई रहता है. जबकि पुलिस अधिकारी द्वारा सप्ताह में एक दिन थाना के सभी पुलिसकर्मियों के साथ साफ-सफाई किया जाता है. भैरोगंज थाना साफ-सफाई के मामले में असफल दिख रहा है. लेकिन यहां जाने के बाद देखने को मिलेगा कचरा का अंबार है. पंचायतों में जिला से आवंटन साफ सफाई के लिए दिया जाता है. इसके बाद भी साफ सफाई नहीं दिख रहा है. चारों तरफ लूट खसोट का माहौल बना हुआ है. अगर लूट खसोट नहीं होता तो कूड़ा-कचरा का अंबार नहीं लगा हुआ होता.भैरोगंज नोनिया पट्टी मुख्य सड़क पर बह रहा है नाली का गंदा पानी
भैरोगंज बाजार से रामनगर जाने वाली मुख्य सड़क नाली जगह-जगह टूट गयी है. ढक्कन भी टूट गया है. जिसके चलते नाली का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है. कभी कभी तो बच्चे इस गंदा पानी में गिर जाते है. जिसका जीता जागता साबुत हमारे संवाददाता द्वारा खिंचे गये तस्वीर से बया कर रहे है. इसे लोगों में आक्रोश का माहौल है. कई लोगों ने कहा कि यहां मुखिया से लेकर प्रशासन के लोग तक ध्यान नहीं देते हैं. अगर ध्यान देते तो इस तरह की स्थिति नहीं रहती.बोले मुखिया प्रतिनिधि
नड्डा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश पांडेय ने बताया कि बार-बार लोगों को मना किया जाता है कि यहां पर कचरा नहीं डालें. उसके बावजूद भी लोग यहां कचरा डाल देते हैं. इसे चारों तरफ गंदगी फैल जाता है. कई बार तो जेसीबी मशीन लगाकर सफाई भी कराया गया. उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे. इसके चलते कचरा का अंबार लगा हुआ है.बोले थानाध्यक्ष
भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि सप्ताह में एक दिन हम लोग सभी कर्मी थाना परिसर का साफ सफाई करते हैं. जहां कूड़ा-कचरा का अंबार लगा है वह बाजार का हिस्सा है. कचरा के बारे में कई मुखिया से कहा गया. लेकिन मुखिया ध्यान नहीं देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है