22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरा होगा पीएम के स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प, कचरे से होगी आमदनी : सभापति

नगर परिषद नरकटियागंज के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 और बिहार नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि 2019 के प्रभावी क्रियान्वयन व सुदृढ़ीकरण को लेकर दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

नरकटियागंज. नगर परिषद नरकटियागंज के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 और बिहार नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि 2019 के प्रभावी क्रियान्वयन व सुदृढ़ीकरण को लेकर दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ स्वच्छता पदाधिकारी रवि सिंह ने नगर परिषद की सभापति रीना देवी एवं उपसभापति पूनम देवी को बुके भेंट कर कराया. इस अवसर पर नगर आवास विभाग के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विशेषज्ञ अनिल गुप्ता ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी तकनीकी जानकारी, नियम और व्यवहारिक क्रियान्वयन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया.अपने संबोधन में सभापति रीना देवी ने कहा, “जब तक हम सभी जनप्रतिनिधि व नगरवासी मिलकर सक्रिय और जवाबदेह नहीं होंगे, तब तक शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना संभव नहीं है. स्वच्छता केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबकी साझा जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को नगरवासियों के सहयोग से हर हाल में पूरा किया जाएगा. वही उपसभापति पूनम देवी ने कहा कि नगर के मुक्तिधाम को कचरा मुक्त कराने की पहल होगी. कचरे का अंबार नहीं लगे इसका प्रयास किया जाएगा. कार्यशाला को एक्सपर्ट कम्यूनिटी डवलपमेंट राजु कुमार सिन्हा ने कई अहम जानकारी दी. में टाउन प्लानर मो वसीम, नगर परिषद के पार्षद एवं प्रतिनिधि डॉ. अवध किशोर सिंह, रत्नेश सर्राफ, संतोष मिश्रा, मोहम्मद हसनैन, मो. कयामुद्दीन, श्याम पंडित, सोनू दास, हरिशंकर प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, कृष्णा पासवान, गुड्डू कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel