24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 4 दिनों में 7 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, बेतिया के लोग दहशत में

Poisonous Liquor: एसडीपीओ ने बताया कि कभी पांच लोगों की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है. कुछ लोगों की मौत ठंड लगने से हुई है और कुछ लोगों के मौत तबीयत खराब होने से हुई है. यह मौत 4 दिनों के अंदर में हुई है और रविवार के दिन अधिकारी गांव में पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

Poisonous Liquor: बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया के मठिया गांव में चार दिनों के अंदर सात लोगों के संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद प्रशासन की टीम गांव पहुंची. मौत के कारणों की जांच में चल रही है. मृतकों के परिजनों ने शराब पीने की बात कही है, हांलाकि पुलिस ने शराब से मौत होने की पुष्टि अब तक नहीं की है. पहली मौत 15 जनवरी को हुई थी.

मृतकों का हो चुका है अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार मारने वालों में मठिया पंचायत के वार्ड 6 निवासी 30 वर्षिय मनीष चौधरी, 50 वर्षिय सुरेश चौधरी, 35 वर्षिय नेयाज साह, वार्ड नं चार निवासी 30 वर्षिय प्रदीप कुमार गुप्ता, वार्ड नं 7 निवासी 58 वर्षिय शिव राम की मौत हुई है. सभी का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है. मृतक प्रदीप कुमार गुप्ता के परिजनों ने बताया कि प्रदीप कुमार गुप्ता शराब पी कर आया था. उसके बाद उसकी तबीयत खराब हुई. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर कैंप कर रही है. लगातार एक के बाद एक हुई पांच मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

मेडिकल टीम पहुंची गांव

एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम भी पहुंचकर मामले में जांच कर रही है, लेकिन जिस तरह से मौत का तांडव मचा है, उससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मरने वालों में अधिकतर युवा हैं, जिनकी उम्र 30 से 50 साल बताई जा रही है. ये सात मौत किन कारणों से हुई है, ये जांच होने के बाद ही पता चल सकेगा. इस मामले में प्रभारी सीएस डॉ मुर्तुजा ने बताया कि मौके पर पहुंची मेडिकल की टीम ने सभी स्तरों से जांच की तो पता चला कि कुछ लोगों की मौत तबीयत खराब होने की वजह से हुई है. हालांकि मेडिकल टीम गांव में ही मौजूद है, किसी की भी इस तरह की बात सामने आती है तो तुरंत मेडिकल की टीम जांच में जुट जाती है.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel