23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला के आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस, भड़के लोग

नगर के छावनी मोहल्ले में टेम्पो चालक रामाशीष यादव की पत्नी निशा देवी की अस्वभाविक मौत की सूचना पर मंगलवार की सुबह जांच करने पहुंची कालीबाग पुलिस पर लोग भड़क गए.

बेतिया. नगर के छावनी मोहल्ले में टेम्पो चालक रामाशीष यादव की पत्नी निशा देवी की अस्वभाविक मौत की सूचना पर मंगलवार की सुबह जांच करने पहुंची कालीबाग पुलिस पर लोग भड़क गए. लोगों का कहना था कि पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह किया गया है. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दू ने बताया कि सुबह में रामाशीष यादव की पत्नी निशा देवी की अस्वभाविक मौत की सूचना पर पुलिस की टीम छावनी मोहल्ले में गयी थी. उन्होंने बताया कि रामाशीष के घर पहुंचने पर आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उनलोगों का कहना था कि निशा देवी की मौत बीमारी के कारण हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के घर से इलाज के दो कागजात पुलिस को मिले है. एक पूर्जा डॉ दिलीप कुमार के यहां का है जो 10 जुलाई का है. जबकि दूसरा पूर्जा सुप्रिया रोड के एक नर्सिंग होम का है. वहां पर 11 जुलाई को निशा को दिखाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि वें अस्पताल में गए थे. वहां पर बताया गया कि उसे सांस से संबंधित गंभीर दिक्कत थी. मामला यह है कि निशा देवी की मौत होने के बाद सुबह में उनका अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया. इसी बीच पुलिस को अस्वभाविक मौत की जानकारी मिली. कालीबाग पुलिस समेत 112 की टीम की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी थी. जांच के बाद पुलिस टीम वहां से लौट गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि निशा के मायके वाले अगर कोई आवेदन देते है तो उसके आधार जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel