रामनगर. पुलिस कप्तान बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को स्थानीय थाना पहुंच निरीक्षण किया. इसको लेकर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी और जवान अलर्ट मोड में दिखाई दिए. एसपी के आगमन की सूचना से सभी पुलिस पदाधिकारी वर्दी पहन अलर्ट दिखाई दिए. आने के साथ ही कप्तान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद निरीक्षण के क्रम में विभिन्न तरह के फाइलों का अवलोकन किया. इसको लेकर स्थानीय अंचल पुलिस कार्यालय के पदाधिकारी और बल सतर्क दिखाई दिए. वही थानों के सभी प्रकार के कांडों की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही लंबित कांडों के बारे में पूछताछ की गयी. इस दौरान पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष समेत पदाधिकारियों को कांडों के समय से निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं लूट, हत्या, दुष्कर्म के मामलों पर त्वरित कार्रवाई और इसके नामजद आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. अवैध बालू खनन और शराब को लेकर भी अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी समेत अन्य निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है