22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: पूरी तरह डिजीटल हो पुलिस का काम काज : एडीजी

पुलिस महकमें को दो माह में पूरी तरह डिजिलाइजेशन करने का निर्देश दिया.

बेतिया . अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) पारसनाथ ने शनिवार को पुलिस केंद्र के सभागार में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय, एसपी डॉ शौर्य सुमन मौजूद रहे. विभिन्न अनुमंडलों के एसडीपीओ, अंचलों के पुलिस निरीक्षक व पर्यवेक्षी पुलिस पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में एडीजी ने पुलिस महकमें के डिजिलाइजेशन पर जोर दिया. पुलिस महकमें को दो माह में पूरी तरह डिजिलाइजेशन करने का निर्देश दिया. एडीजी ने कहा कि किसी भी कांड के जांच के दौरान डिजिटल साक्ष्य काफी महत्वपूर्ण है. अपराधियों को सजा दिलाने में डिजिटल साक्ष्य की अहम भूमिका है. डिजीटल साक्ष्य होने पर अपराधी सजा से बच नहीं पाएंगे. उन्होंने सीसीटीएनएस पर कांड दैनिकी व अंतिम प्रपत्र अपलोड करने को कहा. घटनास्थल का फोटो ई साक्ष्य के रूप में अपलोड करने का निर्देश दिया. एडीजी ने किसी वारदात के होने पर वहां के डिजिटल साक्ष्य के बारे में विस्तार से बताया. इसके पूर्व एडीजी के बेतिया आने पर उनका स्वागत किया गया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी डा शौर्य सुमन ने प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. बैठक में सदर वन एसडीपीओ विवेक दीप, सदर टू एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी, नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel