बैरिया . थाना क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड 3 में शनिवार की रात करीब 10 बजे पुलिस के 112 टीम पर हमला होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार दो पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसकी सूचना ईदु मियां के द्वारा 112 पुलिस को फोन कर दी गयी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 टीम घटनास्थल पर पहुंची. इदु मियां तथा बाबू जान मियां के घर से झगड़ा हो रहा था. मामले को सुलझाने में पुलिस लग गई। दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हो रहे थे और आपस में ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिए थे. इसमें 112 पुलिस टीम के एक पदाधिकारी को चोट लग गई. जिससे वह घायल हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जब तक वहां पहुंचे, तब तक दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर 112 टीम द्वारा आवेदन दिया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है