24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साधन-सुविधाओं से युक्त होंगे पोलिंग स्टेशन, वाहन पड़ाव, पुलिस कैंप व डिस्पैच सेंटर

जिले में लोकसभा चुनाव छठे चरण के अंतर्गत 25 मई को निर्धारित है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन के निर्देश पर पीएचईडी विभाग सभी पोलिंग स्टेशनों पर पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है.

बेतिया. जिले में लोकसभा चुनाव छठे चरण के अंतर्गत 25 मई को निर्धारित है. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन के निर्देश पर पीएचईडी विभाग सभी पोलिंग स्टेशनों पर पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. जबकि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्धारित डिस्पैच सेंटरों और वाहन पड़ाव स्थलों पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति के अलावा अस्थाई शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था की जा रही है. निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए लगभग दो करोड़ के प्राक्कलन का प्रावधान किया गया है. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार की मानें तो जिले में लोस चुनाव को लेकर शुद्ध पेय जलापूर्ति, अस्थाई शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था युद्धस्तर पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल चार जगहों पर डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. इनमें बाबा भूतनाथ इंटर कॉलेज मंगलपुर बगहा, उच्च विद्यालय रामनगर, कृषि बाजार समिति नरकटियागंज और एमजेके कॉलेज बेतिया में पेयजल की आपूर्ति, अस्थायी शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था की जा रही है. इसी तरह जिले के वाहन पड़ाव स्थल, एसएसबी कैंप, बगहा उच्च विद्यालय रामनगर का खेल मैदान, चीनी मिल यार्ड नरकटियागंज और एमजेके कॉलेज बेतिया के खेल मैदान में भी पेयजल और अस्थायी शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था की जा रही है. इसी तरह जिले के कुल लगभग 2700 बूथों वाले करीब 1589 पोलिंग स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. जहां भी चापाकल खराब पड़े हैं, उनकी मरम्मती की जा रही है. उधर जिले के सभी पुलिस लाइन के साथ पारा मिलिट्री फोर्स के लिए बनाए गए कैंप में भी ये व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक एक टीम इन तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी हैं. वज्रगृह और मतगणना स्थल पर भी होगी ये सभी व्यवस्थाएं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता की माने तो लोकसभा चुनाव के साथ-साथ मत करना भी होना है. इसके लिए निर्धारित मतगणना स्थल और वज्रगृह स्थल पर पेयजल, अस्थायी शौचालय और स्नानागार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह सभी कार्य 20 मई से पूर्व करने की सख्त हिदायतें दी गई है और जहां-जहां कर हो रहे हैं, उनकी फोटो भी मंगाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel