27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की टीम ने की जांच

पर्यावरणीय मापदंडों के उल्लंघन की शिकायत पर शनिवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की टीम ने चीनी मिल परिसर में सघन जांच की.

नरकटियागंज. पर्यावरणीय मापदंडों के उल्लंघन की शिकायत पर शनिवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की टीम ने चीनी मिल परिसर में सघन जांच की. चार सदस्यीए जांच टीम में क्षेत्रिय पदाधकारी मुजफ्फरपुर एसएन ठाकुर, डीआरडीए निदेशक अरुण प्रकाश, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता व डीसीएलआर चन्द्रशेखर कुमारन शामिल रहे. टीम ने जांच को लेकर पहले चीनी मिल के अधिकारियों से जानकारी ली और जांच प्रारंभ की. शुरूआत चीनी मिल परिसर के बगास यार्ड से की गयी. अधिकारियों ने बगास के रख रखाव से लेकर राख के उड़ने और हड़बोड़ा नदी में गिराये जाने वाले पानी की भी जांच की. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय पदाधिकारी एसएन ठाकुर ने बताया कि यहां के एक व्यक्ति ने चीनी मिल के खिलाफ प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी. जिसकी जांच की गई है. हालांकि अभी चीनी मिल बंद है. मिल चालू होने के बाद ही इसका सही आकलन हो पाएगा. उन्होंने बताया कि पूछताछ में यह भी पता चला है कि नगर परिषद क्षेत्र का दूषित पानी भी बिना ट्रीटमेंट के नदी में गिराया जाता है. साथ ही स्थानीय लोग भी गंदगी फैला कर नदी को प्रदुषित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेवारी है कि वतावरण को मिल जुल कर शुद्ध बनाये रखने में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने आम लोगो से अपील की की वें घरो में होने वाले पूजा पाठ के बाद कचरे का नदी में विसर्जन नहीं करे. उन्होंने कहा कि हर आदमी को जागरूक होना पड़ेगा. नगरपालिका का कचरा नहीं जले. नदियो को सुरक्षित रखना और स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. क्षेत्रिय पदाधिकारी ने बताया कि सुगर मिल रोड निवासी बिट्टू जायसवाल द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी.उक्त शिकायत के आलोक में जांच की गयी. आम लोगों से भी अपील की गयी है कि वे नदियों को प्रदूषित नही करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel