हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल में स्थित मदनपुर देवी स्थान मंदिर के प्रमुख पुजारी ललन दास को उनके व्यक्तिगत खर्च हेतु सात माह का बकाया राशि बगहा दो अंचलाधिकारी निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दिया गया. बगहा दो सीओ निखिल कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के ज्ञापांक संख्या 2039 के निर्देश के आलोक में मदनपुर देवी स्थान के मुख्य पुजारी ललन दास को अक्टूबर से अप्रैल माह (सात महिना) का कुल 70 हजार रुपये आज सौंपा गया.सीओ ने बताया कि धार्मिक न्यास बोर्ड के नियमानुसार मंदिर के दानपेटी का पैसा जमा होता है. जो मंदिर के विकास में इस्तेमाल होता है तथा उसी पैसे से मंदिर के मुख्य पुजारी को उनके खर्च का 10 हजार रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है