22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैर कानूनी तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का भेजा गया प्रस्ताव

गैर कानूनी तरिके से अवैध तरिके से अर्जित संपति को जब्त करने की तैयारी पुलिस प्रशासन ने आरंभ कर दिया है.

बेतिया. गैर कानूनी तरिके से अवैध तरिके से अर्जित संपति को जब्त करने की तैयारी पुलिस प्रशासन ने आरंभ कर दिया है. फिलहाल चिन्हित किये गये बेतिया जिला के सरोज सहनी व मोतिहारी के नकरदेई थाना के सिरिसिया निवासी असलम मियां उर्फ असलम अली की संपति को जब्त किया जायेगा. इसके लिए चंपारण रेंज के डीआईजी प्रत्येक सप्ताह तीनों जिलो के एसपी के साथ समीक्षा कर रहे हैं. डीआईजी ने पूर्व में हीं चंपारण रेंज के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि वे अपने अपने अनुमंडल के दो दो नाम चिन्हित कर उनकी संपति जब्त करने का प्रस्ताव समर्पित करें. इसी आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षकों ने यह प्रस्ताव भेजा है. बताते है कि पीएमएलए के तहत चिन्हित किये गये इन लोगो की संपति को जब्त किया जायेगा. डीआईजी ने प्रत्येक एसडीपीओ को फिलहाल अपने क्षेत्र से दो-दो ऐसे व्यक्तियों का नाम और पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिसने अपराध से संपति अर्जित की है. बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने जगदीशपुर के नवका टोला निवासी सरोज सहनी के संपति को जब्त करने का प्रस्ताव आर्थिक अपराध ईकाई को भेजा है. एसडीपीओ सदर 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने सरोज सहनी के अपराधिक कारनामों का ब्योरा इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयारी की थी. पुलिस के अनुसार सरोज सहनी स्प्रीट माफिया है, जिसके विरूद्ध जगदीशपुर, नगर व मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज हैं. एसडीपीओ के रिपोर्ट के आधार पर सरोज सहनी को जिला से बदर कर दिया गया है. अब इसके द्वारा अपराध से अर्जित की गयी संपति को जब्त करने के लिए पीएमएलए का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक ने आर्थिक अपराध ईकाई को भेजा है. आर्थिक अपराध ईकाई मामले की जांच कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजेगी. उसके बाद उसकी संपति जब्त किया जाएगा. वहीं मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने राहुल सिंह की संपति को जब्त करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. उसकी संपति को जब्त करने के लिए आर्थिक अपराध ईकाई को पत्र भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel