26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : नाली जाम होने से परेशान लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

बगहा एक प्रखंड के चखनी-रजवटिया पंचायत के तेलिया टोला रतनमाला की व्यवस्था की पोल खोलता हुआ नाली और गंदगी दिख रहा है.

पंचायत राज रजवटिया का कच्चा नाला को अतिक्रममुक्त कराने की लोगों की मांग

कच्चा नाला में कचरा और गंदा पानी से कभी भी फैल सकता है महामारी, लोगों में आक्रोश

बगहा. बगहा एक प्रखंड के चखनी-रजवटिया पंचायत के तेलिया टोला रतनमाला की व्यवस्था की पोल खोलता हुआ नाली और गंदगी दिख रहा है. कच्चा नाली होने के चलते पिछले कई वर्षों से साफ सफाई नहीं होती है. जिसको लेकर पंचायत के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है. लोगों का कहना है जब भी कहा जाता है नाली की साफ सफाई किया जाए तो स्थानीय मुखिया कहते हैं कि सफाई हो जाएगा. लेकिन साफ सफाई तक नहीं होता. बदबू के मारे अगल-बगल के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. अगर इस तरह स्थिति रही तो यहां कभी भी महामारी फैल सकती है. जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है. जिसको लेकर साफ सफाई की व्यवस्था इस पंचायत में चौपट दिख रहा है. दोषी किसको मानें यह मुश्किल है. अन्य कई बिंदुओं पर लोगों ने जानकारी दी.

कच्चा नाली का कर लिया गया है अतिक्रमण

कच्चा नाला की चौड़ाई बहुत अधिक है. जिसके चलते लोगों द्वारा जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस नाली से वार्ड नंबर 35 तेलिया टोला और पूरे चार पंचायतों की गंदा पानी इस नाली से होकर गंडक नदी में जाकर गिरता है. अतिक्रमण होने के चलते साफ सफाई में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पंचायत के लोगों ने बगहा एक बीडीओ से अतिक्रमित नाली को मुक्त कराते हुए नाली की सफाई की मांग किया है.

नाली से शहर और पंचायत के गंदा पानी का होता है निकासी

चखनी-रजवटिया पंचायत वार्ड नंबर 5 से लेकर 9 तक लोगों के घर के पानी के निकासी के लिए नाला है, जो नाला जाम हो गया है. इतना ही नहीं नाली का अतिक्रमण भी कर लिया गया है. बारिश होने पर सड़क पर पानी लग जाता है. बदबूदार पानी से तरह-तरह की बीमारी होने की आशंका है. लेकिन किसी का ध्यान इस पर नहीं है. वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार द्वारा कई बार बगहा एक बीडीओ को कहा गया. उसके बावजूद भी नाला का सफाई नहीं हुआ. इसको लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल पैदा हुआ है. प्रदर्शन करने वाले लोगों में बसंत कुमार, अखिलेश कुमार, प्रकाश कुमार, विक्की कुमार, विजय साह, किशोर साहनी, बद्री साहनी, पहवारी यादव, तारकेश्वर सिंह, किशन तुरहा, शेठा गुप्ता, मुमताज मियां आदि शामिल है.

बोले मुखिया

चखनी-रजवटिया पंचायत के मुखिया रविरंजन उर्फ लालबाबू यादव ने बताया कि जल्दी नाली का सफाई कर दिया जाएगा. मांस मछली बेचने वाले लोगों द्वारा यहां कचरा कर दिया जाता है. जिसके चलते कच्चा नाली जाम हो जाता है. सरकार की ओर से पंचायत में नाली सफाई का कोई भी फंड नहीं आता है. अपने ही पास से पैसा लाकर साफ सफाई करना पड़ता है और अतिक्रमण भी किया गया है. इससे मुक्त करने के मांग भी बगहा एक बीडीओ से किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel