बगहा/चौतरवा. नहर पार करने के क्रम में डूबे युवक की शव नहीं मिलने व एसडीआरएफ के टीम को खोज में नहीं जाने से नाराज ग्रामीण एवं परिजनों ने मंगलवार की सुबह गोलबंद होकर एनएच 727 बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग में परसौनी चौक के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के विरोध में जमकर प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम से करीब ढाई घंटा तक यातायात प्रभावित रहा. सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष ज्योति पुंज पुलिस वालों के साथ घटनास्थल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर शांत कराया और लोगों को आश्वस्त किया कि एसडीआरएफ टीम नहर में खोजबीन के लिए पहुंच रही है. इसके बाद सड़क से जाम हटाया गया और पुन: यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ. बता दें कि सोमवार को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा देर शाम तक शव की तलाश की गयी. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया और एसडीआरएफ मंगलवार को खोज में नहीं पहुंची थी. जिससे नाराज होकर ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा मंगलवार को सड़क जाम कर दिया गया था. उक्त मामला प्रखंड बगहा एक के मझौआ पंचायत की है. जहां हरेंद्र चौधरी नहर पार के दौरान पानी का तेज बहाव में डूबने से लापता हो गए. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा यह भी आशंका जताया जा रहा है कि कही हरेंद्र चौधरी को मगरमच्छ तो नहीं निगल लिया है. स्थानीय लोगों के द्वारा चौतरवा थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और वरीय अधिकारी समेत सीओ बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव को भी सूचना देते हुए लोगों को नहर से दूर रहने का निर्देश दिया. वही सीओ ने गंभीरता से लेते हुए एसडीआरएफ टीम को सूचना देते हुए खोजबीन के लिए तीन घंटे बाद मझौवा स्थित नहर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम ने हरेंद्र चौधरी की खोजबीन शुरू कर दिया था. लेकिन देर शाम तक उनकी शव नहीं मिली थी. सीओ घटना के दूसरे दिन मझौवा स्थित नहर पहुंची. जहां एसडीआरएफ टीम युवक की खोजबीन में जुटी रही. लेकिन समाचार प्रेषण तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है