ठकराहा. खाद कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से बुधवार को बीएओ राकेश कुमार ने विशेष टीम के साथ कोइरपट्टी राजेंद्र चौक पर संचालित अवैध खाद दुकानों पर छापेमारी की. जिसमें 55 बोरी खाद स्टॉक पाया गया. कृषि पदाधिकारी ने दुकानदारों को फटकार लगाया और कालाबाजारी के स्रोतों की जानकारी ली. बीएओ ने बताया कि निबंधित दुकानों से किसानों को उचित मूल्य पर खाद मुहैया हो इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है. सूचना मिली थी कि कुछ लोग निबंधित दुकानों से खाद उठा कर स्टॉक कर रहे है और महंगे दामों में बिक्री कर रहे है. सूचना के आलोक में दो दुकानों पर छापेमारी की गयी तो कुल 55 बोरी खाद स्टॉक में पाया गया. दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि 24 घंटे के भीतर अवैध रूप से खाद बिक्री बंद करे अन्यथा जब्ती तथा मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी. किसान रितेश तिवारी, भोला कुमार, श्रीकिशुन, पूजा यादव आदि ने बताया कृषि विभाग के कर्मियों के तालमेल से निबंधित दुकानदार अवैध दुकानों पर खाद की सप्लाई करते है. जहां से किसानों को मजबूरन महंगे दामों में खाद खरीदना पड़ता है. वहीं अवैध रूप से खाद बिक्री कर रहे दुकानदारों ने बताया कि वह निबंधित दुकानों से ही परिवार के सदस्यों तथा परिचित लोगों के आधार कार्ड का प्रयोग कर यूरिया खाद 266 रुपये के बजाय 300 रुपये प्रति बोरी खरीदारी करते है और खुले में 12 रुपये प्रति किलो बिक्री की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है