बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत सेना निवासी रामदेव राम हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने बरवत स्थित एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट के मालिक समेत तीन की गिरफ्तारी की है. पुलिस का दावा है कि भूमि विवाद को लेकर रेस्टोरेंट मालिक ने इस हत्या की पटकथा तैयार की थी और पेशेवर अपराधियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिलाया था. मामले में पुलिस घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
रेस्टोरेंट मालिक रविंद्र कुमार सिंह जनसुराज के नेता हैं. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि नगर के हरिवाटिका पोखरा निवासी एक रेस्टोरेंट के मालिक रविंद्र कुमार सिंह, मुफस्सिल के पर्वतिया टोला निवासी मनु यादव व नवलपुर थाना क्षेत्र के सिसवा भूमिहार (हाल मोकाम आईटीआई जयप्रकाश नगर) निवासी अखिलेश राम को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त हीरो ग्लैमर बाइक को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने ने कहा कि हत्या की साजिश रविंद्र कुमार सिंह व परवतिया टोला के अमर यादव उर्फ शिकारी यादव ने मिलकर रेस्टोरेंट में रचा था. अमर यादव उर्फ शिकारी यादव ने परवतिया टोला के धोनी यादव, मनु यादव, चरगाहा के दिनेश पटेल, बेलबाग चरगाहा के सुजीत पटेल, आईटीआई जयप्रकाश नगर के अखिलेश राम को अपने रेस्टोरेंट में बुलाकर पूरी साजिश रची थी. फिर चाकू मार रामदेव राम की हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि गांव के कुछ लोगों के बीच पूर्व से भूमि का विवाद था. बाद में यह भूमि रेस्टोरेंट के मालिक ने ले लिया. उन्होंने इसमें से कुछ जमीन रामदेव राम को देने का आश्वासन दिया था. रामदेव राम के पहल पर विवाद खत्म हुआ था. बाद में उन्होंने जमीन देने से बचने के लिए रामदेव राम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
—————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है