बगहा.
चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी हरकिशोर राय ने खनन माफियाओं के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में रामनगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ललन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्होंने एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. गौरतलब हो कि पूर्व में खनन माफियाओं ने वीटीआर के वन कर्मियों की टीम पर हमला किया था. इसमें प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने त्वरित कार्रवाई नहीं की. उन आरोपियों के प्रति वफादारी दिखाने का आरोप लगा. डीआइजी ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में इस गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई में ढिलाई बरती. बता दें कि पुलिस जिला बगहा के रामनगर में खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया था. रामनगर के मठिया गांव में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. इस हमले में वनपाल बृजलाल कुमार बैठा समेत सात लोग जख्मी हो गए थे. माफियाओं ने सरकारी वाहन और मोबाइल को भी तोड़ दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है